सीरीज़ के इस एपिसोड में कहानी उस बिज़नेसमैन की जिसने दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग का ख़्वाब दिखाया और आज फ़्रॉड के केस में 110 साल की सज़ा काट रहा है. कहानी ऐलेन स्टैनफ़र्ड की, जो लॉर्ड्स के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरा तो उसके पास कांच के एक बक्से में 20 मिलियन डॉलर कैश थे.