"क्रिकेट की कंट्रोवर्सीज़" इस सीरीज़ के दूसरे एपिसोड में आपको बतायेंगे उस वाकये के बारे में जब शेन वॉर्न पर ये आरोप लगा था कि उन्होंने मैदान में खेल के दौरान अपने साथी खिलाड़ी के बारे में कहा था कि न वो ठीक से बॉलिंग कर पाता है न ठीक से गेंद थ्रो कर पाता है. वॉर्न की ये बात टीवी पर सुनाई दी थी जबकि वो ये कहते रहे कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं. फिर ये बात कही किसने थी?