सीरीज़ के इस एपिसोड में कहानी उस टेस्ट मैच की जिसमें एक के बाद एक भारत को 6 ग़लत फैसलों का शिकार होना पड़ा और पहली पारी में बढ़त के बावजूद मैच हाथ से निकल गया. यो टेस्ट मैच जिसने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक खाई पैदा हो गयी. 2008 का सिडनी टेस्ट, जिसे मंकीगेट के लिये जाना जाता है.