पेश है स्टोरीटेल की नयी और बेहद ख़ास सीरीज़ क्रिकेट की कंट्रोवर्सीज़. इस सीरीज़ में आप सुनेंगे क्रिकेट से जुड़े वो किस्से जो इतिहास में दर्ज तो हुए लेकिन उनके पीछे की वजहें बहुत ख़ुशनुमा नहीं थीं. क्रिकेट की कंट्रोवर्सीज़ के पहले एपिसोड 'कैसे जेंटलमेन? कैसा खेल?' में बात होगी उस वाकये की जब एक अंग्रेज़ कप्तान से एक पाकिस्तानी अम्पायर ने माफ़ी मंगवायी. वो भी लिखित में. और इस फ़साद की जड़ में था वो खिलाड़ी जो पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास का सबसे शातिर और बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में जाना गया. कहानी माइक गैटिंग और शकूर राणा की.